Agarwal Charitable Trust I ||नारायण नारायण||

||नारायण नारायण||

अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ठाणे (R)के द्वारा आज दिनांक 28 जून को राज दीदी (श्री राजेश्वरी मोदी) के मुखारविंद से अमृतवाणी (सदा खुश रहने का मंत्र) काशीनाथ घाणेकर नाट्यग्रह में संपन्न हुआ. जिसमें करीब 1200 भक्तों ने अमृतवाणी का लाभ लिया।

अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ठाणे (R) के पदाधिकरी श्री कैलाश जी गोयल, श्री सांवरमल अग्रवाल, श्री विकास बंसल, श्री पवन अग्रवाल, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री

सुनील टिबड़ेवाल के अथक प्रयासों से कार्यक्रम बहुत सफल रहा ।

ठाणे में राज दीदी का यह पहला कार्यक्रम रहा जिसको सभी लोगो ने बहुत सराहा।।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने चार महीनों अथक परिश्रम का नतीजा देखने को मिला।।

अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट समाज में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिसमे संस्था ने ठाणे में मैराथन का आयोजन किया, सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया, करोना के समय खाना खिलाने से लेकर मेडिकल सहायता और बहुत से कार्यक्रम में अग्रणी रहा है।।

इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने में नारायण रेकी सत्संग परिवार का भी बहुत सहयोग मिला।।

राज दीदी जीवन को कैसे आनंदित जिया जय, उसका बहुत ही सहज मंत्र बताया जिसको सभी लोगो ने सराहा।।

आए हुए लोगो ने ऐसे प्रोग्राम बार बार करने के लिए अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की बहुत सराहना की।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *